HNN/हमीरपुर
जिला में गांधी चौक हमीरपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांधी चौक हमीरपुर में शराब ठेके के पास दस लोगों के दो पक्षों में गाड़ी पार्क करने को लेकर झगड़ा हो गया।
झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे से हाथापाई करने लगे। इस दौरान एक पक्ष ने तलवार तक निकाल दी। इससे विवाद गहरा गया और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाना ले जाकर उनसे पूछताछ की है।
जिसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों के खिलाफ क्राॅस केस दर्ज किया। साथ ही घायलों का मेडिकल और प्राथमिक उपचार मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया गया है। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के इर्द-गिर्द के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।