Himachalnow / नाहन
विधायक अजय सोलंकी बोले- नशे के खिलाफ अभियान बनेगा जनआंदोलन
नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे विधायक अजय सोलंकी ने नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार के सख्त रवैये को दोहराया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी इस मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण स्तर पर गुप्त समितियों का गठन किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गांव-गांव में सतर्कता समितियां और निगरानी तंत्र सक्रिय
नशे के खिलाफ जंग को और प्रभावी बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर सचेतकों की नियुक्ति की गई है। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। विधायक ने कहा कि कुछ स्कूलों के आसपास नशे के कारोबार को फैलाने की कोशिशें हो रही थीं, जिन पर अब पैनी नजर रखी जा रही है। हालांकि, संवेदनशीलता को देखते हुए इन क्षेत्रों का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
24×7 मुहिम, नशे के सौदागरों को नहीं मिलेगी राहत
विधायक अजय सोलंकी ने स्पष्ट किया कि वह सातों दिन, चौबीसों घंटे नशे के खिलाफ इस लड़ाई को जारी रखेंगे। उन्होंने इसे एक जनआंदोलन बनाने की बात कही, ताकि नाहन विधानसभा क्षेत्र को नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में लिप्त लोग या तो अपना धंधा छोड़ दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।
नशे के कारोबारियों का समर्थन करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
विधायक ने दो टूक कहा कि जो भी नशा तस्करों की किसी भी तरह से सहायता करेगा, उसे भी अपराधी माना जाएगा और उसी के अनुरूप कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस को भी इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा न जाए।
जनता से सहयोग की अपील
विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने के लिए समाज को आगे आना होगा। यदि किसी को नशे के अवैध व्यापार से जुड़ी कोई भी सूचना मिलती है, तो वे तुरंत उन्हें या पुलिस को इसकी जानकारी दें। सभी के सहयोग से नशा मुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





