लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशे के खिलाफ उपायुक्त प्रियंका वर्मा टीम लड़ेगी अब जंग

Shailesh Saini | 6 अगस्त 2025 at 6:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में हुई ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की बैठक में तैयार हुई रणनीति

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

जिला सिरमौर में नशे के खात्मे को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को उपायुक्त प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक नशे की रोकथाम के लिए छात्रों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों और आमजन की सहभागिता से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इनमें स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताएं, सेमिनार, वेबिनार, ड्राइंग कंपीटिशन, कार्यशालाएं, रैलियां व नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ मैराथन और वॉकथॉन शामिल हैं।

उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थानों में सुबह की सभाओं में नशे के दुष्प्रभाव और उसकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी जाए। उपायुक्त ने यह भी बताया कि 13 अगस्त को जिला के आमजन तथा सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी ई-शपथ लेंगे।

अभियान के अंतर्गत आयोजित सभी गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ ऐप पर अपलोड की जाएगी। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और संबंधित मदों को क्रमवार प्रस्तुत किया।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र चंद बाली, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय नाहन डॉ. वैभव शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]