HNN/ बिलासपुर
नौणी-ब्रह्मपुखर मार्ग पर 226.7 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को काबू किया गया है। इससे पहले भी आरोपी तकरीबन 17 बार नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। सदर थाना पुलिस ने नौणी-ब्रह्मपुखर सड़क पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान जब ब्रह्मपुखर के पास टायर पेंक्चर की दुकान चलाने वाले आरोपी प्रीतम चंद गांव पंदोह डाकघर ब्रह्मपुखर की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 226.7 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की मानें तो आरोपी को चरस के साथ 18वीं बार गिरफ्तार किया गया है।
वहीँ, आरोपी को गिरफ्तार कर जब उसे अदालत में पेश किया गया तो वहां से उसे 30 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र ने बताया कि आरोपी की संपत्ति का आकलन कर उसे सीज किया जायेगा।