पंजाब पुलिस की गुरदासपुर टीम ने जम्मू-कश्मीर से दो इनोवा गाड़ियों में लाई जा रही 111 करोड़ रुपए की हेरोइन को जब्त किया है। पुलिस 5 तस्करों को भी पकड़ने में कामयाब हुई है। सभी आरोपी जिला तरनतारन से संबंधित हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरदासपुर पुलिस के अंतर्गत आते दीनागर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर सहकारी शूगर मिल पनियाड़ के पास डीएसपी नागरा के नेतृत्व में नाकाबंदी की। सादी वर्दी में एक पुलिस कर्मी को दीनानगर पठानकोट के बीच स्थित लदपालवां टोल प्लाजा पर तैनात किया गया था। जैसे ही दोनों इनोवा गाड़ियों ने टोल प्लाजा को क्रॉस किया, नाके पर खड़ी पुलिस सतर्क हो गई।
जैसे ही शुगर मिल के पास गाड़ियां (PB 13 BF 7613) और (9PB 08 CX 2171) पहुंची, तो उन्हें रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से 16 किलो 800 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान जिला तरनतारन के थाना सराय अमानत खां के गांव चीमा कलां के मलकीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, गुरदित्त सिंह उर्फ गित्ता पुत्र तरसेम सिंह, भोला सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, मनजिंदर सिंह उर्फ मन्ना पुत्र सुरमुख सिंह और काजी कोट रोड तरनतारन के कुलदीप सिंह उर्फ गीवी उर्फ कीपा पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल, मुख्य सरगना मलकीत सिंह फरार बताया जा रहा हैं।