रेणुका जी विकास बोर्ड के सदस्यों सहित तहसीलदार ने भी डाली पूर्ण आहुति
हिमाचल नाऊ न्यूज़ श्री रेणुका जी
श्री रेणुका जी तीर्थ में श्री रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा नव वर्ष 2025 के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य याज्ञिक ठाकुर जय सिंह तहसीलदार ददाहु रहे, जिनके साथ उनकी धर्म पत्नी और परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस आयोजन में भरत सिंह ठाकुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रेणुका जी विकास बोर्ड, इंद्र प्रकाश गोयल सदस्य श्री रेणुका जी विकास बोर्ड, चतर सिंह उपाध्यक्ष BDC संगडाह, मुख्य पुजारी मन्दिर रमेश कपिल, पंडित रवि दत्त राजेंद्र दत्त, माता राम, तारा दत्त बोर्ड, वीरेंद्र ठाकुर कर्मचारीगण व अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
हवन यज्ञ के दौरान सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना की और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के सदस्यों और अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





