लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नर सेवा नारायण सेवा मिशन के तहत जरूरतमंदो को मुफ्त राशन वितरित

Anjali | 10 फ़रवरी 2023 at 5:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कार्यक्रम में विधायक सोलंकी रहे मौजूद, दशमेश सेवा सोसायटी के कार्यों की करी सराहना

HNN/ नाहन

नर सेवा नारायण सेवा मिशन के तहत नाहन में समाजसेवी दशमेश सेवा सोसायटी ने आज करीब 55 जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया है। कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा नाहन में दशमेश रोटी बैंक स्थापित किया गया है जिसके तहत हर महीने दर्जनों परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया जाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक अजय सोलंकी ने दशमेश सेवा सोसायटी के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह सोसायटी समाज सेवा में अच्छा कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों तक कई प्रकार से सहायता पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते सोसाइटी को उनकी तरफ से भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी समाज सेवी संगठनों को इस तरह के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। ताकि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जा सकें। उन्होंने बताया कि दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा दशमेश रोटी बैंक के तहत मुख्य रूप से दिव्यांग, विधवा व किसी प्रकार की बिमारी से ग्रसित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर घर द्वार तक राशन पहुंचाया जाता है।

उधर, जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि आज करीब 55 परिवारों को नि:शुल्क राशन मुहैया करवाया गया। जिसमें आटा, चावल, दाल, चिन्नी, नमक, रिफाइंड, तेल आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि यह कार्य पिछले करीब 5 सालों से प्रत्येक माह निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि आगमी दिनों में सोसायटी एक चैरिटेबल लैब खोलने जा रही है। जिसमें सभी प्रकार के नि:शुल्क टैस्ट की सुविधा गरीब निर्धन लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, रूपेंद्र ठाकुर, पूर्व पार्षद मोंटी गर्ग, पार्षद राकेश गर्ग, सुनील शर्मा, दलबीर सिंह, जसबिर सिंह, अरविंद्र सिंह, मनिंद्र सिंह, गोपाल दास, रणधीर सिंह, सतिंद्र कौर, गुणीत कौर, हरप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]