लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नदी में मछलियां पकड़ने गए युवक को पड़ा मिर्गी का दौरा, डूबने से मौत

PRIYANKA THAKUR | 1 नवंबर 2022 at 10:40 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / राजगढ़

गिरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान चुन्नर निवासी रिंकू (35) के रूप में हुई है। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार रिंकू सोमवार को अकेले खैरी के समीप नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाने घर से निकला था।

इसी दौरान जब वह नदी के पास पहुंचा उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह नदी में गिर गया। नदी के आसपास कोई न होने के चलते वह उसमे डूब गया। जब देर शाम वहां से गुजर रहे लोगों ने रिंकू को पानी में देखा तो तुरंत उसके परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, थाना प्रभारी राजगढ़ आरएल धौलटा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया से यह प्राकृतिक घटना लग रही है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ ले जाया गया है। आज स्थानीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]