देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे की बात करे तो देश में 7,946 नए मरीज मिले हैं, वहीं सक्रिय केस और दैनिक संक्रमण दर में गिरावट आई है। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 9,828 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
इससे सक्रिय केस घटकर 62,748 हो गए। दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.98 फीसदी रह गई है। कोविड रिकवरी रेट बढ़कर 98.67 फीसदी हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,919 मामलों की गिरावट आई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.57 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841