HNN/ शिमला
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में शनिवार को नई शिक्षा नीति पर मेला-2022 का आयोजन किया गया। इस मेले में स्कूल प्रशासन द्वारा सभी बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। मेले को आठ भागों में बांटा गया जिनमें शैक्षणिक क्लब, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, विज्ञान विभाग, आर्ट एंड क्राॅफ्ट, स्पोर्टस क्लब, एनएसएस, सहपाठयक्रम गतिविधियों तथा माॅडल को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया।
मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य डाॅ. अनिता पठानिया द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा और परिश्रम की भावना उत्पन्न होती है जो बच्चों के जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। डाॅ. अनिता पठानिया ने बताया कि शैक्षणिक क्लब द्वारा सभी विषयों को जोड़ा गया तथा बच्चों द्वारा बेहतरीन ढंग से अपने विषयों बारे अवगत करवाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होने बताया कि मेले में बच्चों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत सफल प्रयास किए गए और विद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों को दर्शाने का बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रयास किया गया। इस मेले मेे अध्यापकों व बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group