लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नई फैक्ट्री बना रहे व्यक्ति ने मोड दिया बरसाती नाले का रुख

SAPNA THAKUR | Sep 29, 2022 at 1:56 pm

HNN/ नाहन

श्री त्रिलोकपुर पंचायत के अंतर्गत मौजा मीरपुर गुरुद्वारा में आधा दर्जन से अधिक उद्योगों पर रास्ते का गहरा संकट मंडरा गया है। उद्योगपतियों के द्वारा बनाए जा रहे नए उद्योग के मालिक पर बरसाती नाले का रूख मोड़ने का आरोप लगाया है। होली नेक्स्ट प्लास्टिक ठाकुर जी पेपर इंडो हर्बल एक्सट्रैक्ट आदि का कहना है कि राज हर्बल के आशीष तथा ऋषि पाल के द्वारा जिस जगह से बरसाती नाला बहता था उसका रुख बदल कर अपनी फैक्ट्री से बाहर सड़क की ओर कर दिया गया है।

उद्योगपति दान सिंह, अशोक, राकेश आदि का कहना है कि पानी का रुख मोड़ देने से उनका रास्ता बरसाती नाले के कीचड़ की जद में आ गया है। यही नहीं इन लोगों ने यह भी कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की फसल को भी इस बार भारी नुक्सान हुआ है। लोगों का आरोप है कि राज हर्बल के द्वारा पूरे रास्ते के साथ 50 फुट से भी अधिक लंबी दीवार लगा दी गई है। स्थानीय लोगों और उद्योगपतियों का कहना है कि यह बरसाती नाला आज से नहीं बल्कि वर्षों से बना हुआ था।

इंडो हर्बल के सीएमडी दान सिंह का कहना है कि उनके द्वारा स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल, जिला प्रशासन, उद्योग संयुक्त निदेशक जी एस चौहान आदि को लिखित रूप से शिकायत पत्र भी सौंपा गया है। उद्योगपतियों के द्वारा जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए बरसाती नाले के निकासी की व्यवस्था बनाए जाने की मांग की गई है।

वही, राज हर्बल के सीएमडी आशीष का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन में बाउंड्री वाल बनाई है। उनकी जमीन में से बरसाती नाला नहीं जाता था। सड़क के साथ बरसाती नाला बनाए जाने को लेकर उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा कि यह कार्य सरकार का है मेरा नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह नाले की निकासी के लिए बनाए जाने वाले पक्के नाले के निर्माण में अन्य उद्योगपतियों के साथ आर्थिक मदद करने के लिए तैयार हैं।

उधर, संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग जी एस चौहान का कहना है कि मामले को लेकर शिकायत उनके पास आई है। बरसाती नाले का रूख मोड़ा नहीं जाना चाहिए था। प्रशासन के द्वारा उन्हें इस पर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह आज इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप देंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841