लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री ने किया ‘धौलाधार सुमन’ पत्रिका का अनावरण

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

कांगड़ा की साहित्यिक , सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की पहल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा की साहित्य, कला और संस्कृति पर आधारित पत्रिका ‘धौलाधार सुमन’ का अनावरण किया। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि यह पत्रिका अनुभवी और नवोदित लेखकों व कवियों की उत्कृष्ट साहित्यिक रचनाओं को समर्पित है । उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला कांगड़ा की सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर को संरक्षित और सवर्द्धित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला कांगड़ा के साहित्य और कला को मिलेगा प्रोत्साहन

पत्रिका के मुख्य संपादक और जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने इसे कांगड़ा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान देने वाला कदम बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पत्रिका के माध्यम से स्थानीय साहित्य, कला और विचारों को नई ऊंचाई तक ले जाया जाएगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अधिकारियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, उप संपादक और जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरिया, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम और राघव गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें