HNN/ धर्मशाला
धर्मशाला में लंगड़ी सुधीर कॉंग्रेस का शायद जनता से सम्पर्क टूट चुका है। इसी का नतीजा है कि धर्मशाला में होने वाली घटनाओं का सुधीर शर्मा को 48-48 घण्टे बीत जाने के बाद पता चलता है। फिर नींद से सोये सुधीर शर्मा मामले निपट जाने के बाद उलूल-जुलूल बयानबाजी करना शुरू कर देते हैं।
भाजपा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता शर्मा, महामंत्री पवन शर्मा और सवित्रा गुरुंग ने कहा कि पूर्व बर्फबारी में फंसे स्लेट गोदाम के युवाओं के मामले में भी 48 घण्टे तक कुम्भकर्णीय नींद सोये सुधीर शर्मा को कोई जानकारी नहीं थी। युवाओं को रेस्क्यू कर वापस ले आने के बाद सुधीर शर्मा को मामले की जानकारी मिली, तो आनन-फानन में बयानबाजी कर अभिभावकों को भड़काना शुरू कर दिया।
वहीं अब राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के छात्रावास में छात्राओं की तबियत बिगड़ने के मामले में भी तीन दिन बाद लँगड़ी सुधीर कॉंग्रेस के कार्यकर्ता आधी-अधूरी जानकारी कुम्भकर्णीय नींद में सोये अपने नेता तक पहुंचा रहे हैं और सुधीर शर्मा उस अधूरी जानकारी के आधार पर गलत बयानबाजी करना शुरू हो गए हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग और महाविद्यालय प्रशासन पूर्व में ही मामले की स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं।
सुधीर शर्मा बोल रहे हैं, उनकी सरकार आने के बाद मामले की जांच करेंगे, तो सुधीर शर्मा यह जान लें कि एक तो प्रदेश में उनकी सरकार आने से रही और दूसरा सुधीर शर्मा जब मंत्री थे तो उनके कार्यकाल में महाविद्यालय में हुए तथाकथित बलात्कार मामले की जांच क्यों नहीं करवाई थी?