धर्मशाला
स्वयं की भूमि पर पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा लाभ
28 मई अंतिम तिथि, प्रक्रिया को बनाया गया सरल
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-2) के अंतर्गत धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने पक्का मकान बनाने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए अंतिम तिथि 28 मई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक लाभार्थियों को समय पर आवेदन करना अनिवार्य है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पात्रता के लिए जरूरी शर्तें
संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदनकर्ता के पास धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में स्वयं की जमीन होनी चाहिए। साथ ही वह भारतीय नागरिक होना चाहिए और परिवार के किसी भी सदस्य को पहले किसी सरकारी योजना के तहत पक्का मकान न मिला हो। योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (आय 3 लाख तक) और निम्न आय वर्ग (3 से 6 लाख तक) के लोग पात्र हैं।
दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के समय आधार कार्ड, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना होगा। योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को अधिकतम अढ़ाई लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
नगर निगम कार्यालय में करें संपर्क
यह योजना सीमित समय के लिए है, इसलिए पात्र आवेदक समय रहते धर्मशाला नगर निगम कार्यालय में संपर्क कर अपना आवेदन दर्ज करवाएं और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group