धर्मशाला
साफ-सफाई के बहाने जेल से भागा था कैदी, एनडीपीएस मामले में काट रहा था 10 साल की सजा
कैदी को पकड़ने में धर्मशाला पुलिस ने दिखाई तत्परता, देर शाम तक कांगड़ा से किया गिरफ्तार
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
धर्मशाला जिला मुख्यालय के तहत स्थित जिला कारागार एवं सुधार गृह से सोमवार सुबह एक कैदी के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि कैदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे साफ-सफाई का कार्य करते हुए मौका देखकर जेल से फरार हो गया।
उल्लेखनीय है कि यह कैदी एनडीपीएस एक्ट के मामले में दोषी ठहराया गया था और उसे 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इसमें से नौ साल की सजा वह पहले ही पूरी कर चुका था। अब उसे केवल एक साल की सजा और काटनी थी।
खुले परिसर से भागा, ओपन एयर जेल में करता था काम
धर्मशाला जेल में संचालित ओपन एयर जेल व्यवस्था के तहत कई कैदी खुले में विभिन्न कार्य करते हैं। इसी व्यवस्था का लाभ उठाते हुए उक्त कैदी जेल की निगरानी से बचकर फरार हो गया।
पुलिस ने कसा शिकंजा, कांगड़ा में पकड़ा गया फरार कैदी
जैसे ही कैदी के फरार होने की सूचना मिली, धर्मशाला पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से कुछ ही घंटों के भीतर उक्त फरार कैदी को कांगड़ा में पकड़ लिया गया और उसे फिर से धर्मशाला जेल में भेज दिया गया।
पुलिस कर रही जांच, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पुलिस जिला कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार कैदी को कांगड़ा में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सुरक्षा के बावजूद कैदी कैसे फरार हुआ। जेल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group