हमीरपुर
डिपो संचालकों ने कहा – मांगे नहीं मानीं तो गोदामों से राशन उठाना भी करेंगे बंद
डिपो संचालकों की POS मशीनें पुरानी, राशन वितरण में हो रही परेशानी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश डिपो संचालक समिति ने प्रदेश सरकार और खाद्य आपूर्ति विभाग को सख्त चेतावनी दी है कि यदि उनकी मुख्य मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो पहली मई से डिपुओं में राशन वितरण पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने टाउन हाल हमीरपुर में डिपो संचालक समिति के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कहा कि डिपो संचालकों की POS मशीनें 2G नेटवर्क पर आधारित हैं और आठ वर्ष पुरानी हो चुकी हैं। इससे राशन वितरण में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने सरकार से प्रदेश के सभी डिपुओं में 4G मशीनें लगाने की मांग की है।
डिपो संचालकों ने मांगी 20 हजार मासिक वेतन
अशोक कवि ने कहा कि डिपो संचालकों को हर माह 20 हजार रुपये वेतन दिया जाए। इसके अलावा हर साल डिपो लाइसेंस नवीनीकरण पर 800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, इस व्यवस्था को वन टाइम लाइसेंस में बदला जाए।
उन्होंने कहा कि डिपो संचालकों का सब्र अब टूट चुका है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो भविष्य में गोदामों से राशन उठाना भी बंद कर दिया जाएगा।
धीमी मशीनें बढ़ा रही परेशानी
डिपो संचालकों ने बताया कि पुरानी POS मशीनें बहुत धीमी गति से काम कर रही हैं। एक राशन कार्ड के राशन वितरण में ही 15 से 20 मिनट लग रहे हैं। इससे ग्राहकों और डिपो संचालकों दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा रहे मुख्यातिथि
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने उन्हें शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group