लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी सिरमौर को बड़ी सौगातें

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 15 अप्रैल 2025 at 5:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन

शिक्षा के क्षेत्र में आए क्रांतिकारी बदलाव, 300 शिक्षक विदेश भेजे जा चुके

जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर नाहन चौगान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों को 78वें हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदेश को मिली शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम लागू किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। सिरमौर जिला में स्थल चयन और औपचारिकताओं के बाद कार्य आरंभ कर दिया गया है।

300 शिक्षक विदेश, 50 विद्यार्थी सिंगापुर-कंबोडिया भेजे

उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश से 300 शिक्षकों को वैश्विक शिक्षा अनुभव के लिए विदेश भेजा जा चुका है और 50 मेधावी विद्यार्थियों को सिंगापुर व कंबोडिया में अध्ययन के लिए भेजा गया है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।

सिरमौर में शिक्षा क्षेत्र को मिली बड़ी निधि

सिरमौर जिला में 14,837 विद्यार्थियों को 20 करोड़ रुपये की पुस्तकें और 49 स्कूल भवनों के लिए 11.35 करोड़ रुपये जारी किए गए। अटल वर्दी योजना के अंतर्गत 37,848 विद्यार्थियों पर 2.27 करोड़ रुपये और 56,247 विद्यार्थियों को 3.90 करोड़ रुपये की पुस्तकें वितरित की गईं।

सामाजिक सुरक्षा व अनाथ बच्चों के लिए बड़ा बजट

सिरमौर में 59,662 वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोगों को 103 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी गई। वहीं मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत 320 अनाथ बच्चों की देखभाल पर 85.41 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

बागवानी और कृषि योजनाओं का भी विस्तार

गत वित्त वर्ष में उद्यान विभाग द्वारा 9.19 करोड़ रुपये का बजट व्यय कर 1606 बागवानों को लाभ मिला। कृषि विभाग ने 7.64 करोड़ रुपये की राशि किसानों के हित में खर्च की।

हिमाचल दिवस समारोह में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शिक्षा मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी, पूर्व विधायक अजय बहादुर, उपायुक्त सुमित खिम्टा, पुलिस अधीक्षक निश्चित नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]