लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दो युवक चिट्टा के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की नशीली खेप

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
11 नवंबर, 2024 at 2:47 pm

Himachalnow/ऊना

हरोली पुलिस ने शनिवार रात चिट्टा की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होशियारपुर से ऊना की ओर एक पिकअप वाहन में दो युवक चिट्टा लेकर आ रहे हैं।

पुलिस ने पंडोगा गांव के एक्साइज बैरियर के पास नाका लगाया और रात करीब 9:30 बजे पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी की कंडक्टर सीट के नीचे छिपाकर रखा पॉलिथीन का एक पैकेट बरामद हुआ, जिसमें 40.91 ग्राम चिट्टा था।

पुलिस ने वाहन में सवार रिक्की कुमार और सागर पुरी को गिरफ्तार कर लिया और चिट्टा लाने के लिए इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चिट्टा की खेप कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841