HNN/ ऊना
जिला ऊना के गगरेट में एक महिला दो मंजिला मकान से गिर गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मृतका की पहचान 32 वर्षीय अनु कुमारी उपाध्याय जोकि मजदूरी का काम करती थी। पुलिस द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। वहीं मकान मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, गगरेट गांव के वार्ड 5 में घर का निर्माण कार्य चला हुआ था जहां अनु मजदूरी का काम करती थी। इस दौरान अनु दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हुई। घटना के बाद उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गगरेट गांव के वार्ड 5 निवासी विचित्र सिंह ने इस मौत का जिम्मेदार ठेकेदार को ठहराया है।
मकान मालिक का कहना है कि उसकी दूसरी मंजिल पर पिछले 2 माह से टाइल लगाने का काम चल रहा था। इस काम का ठेका उन्होंने बिहार के मोतिहारी जिला की हुसैनी तहसील के डुमरिया निवासी ठेकेदार राजेश कुमार को दे रखा है। विचित्र ने बताया कि उन्होंने मजदूरों की सुरक्षा के लिए शटरिंग लगा रखी थी। लेकिन मिस्त्री ने बिना उन्हें बताए इस शटरिंग को खुलवा दिया जिसके चलते यह हादसा पेश आया है।