लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दो दिवसीय अल्पाइन प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आगाज

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jan 31, 2022

HNN / मनाली

पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला की स्की ढलान में सोमवार को अंडर-18, अंडर-13 और अंडर-12 वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। यहां दो दिवसीय स्कीइंग और स्नो बोर्ड प्रतियोगिता शुरू हो गई है। शुभारंभ दिल्ली स्की एसोसिएशन के महासचिव रोहित चोपड़ा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अल्पाइन प्रीमियर लीग मुकाबले में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के महिला और पुरुष के 180 स्कीयर्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जबकि 35 खिलाड़ी स्नोबोर्ड प्रतियोगिता में जलवे बिखेरेंगे।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में लाहौल सहित जिला कुल्लू के आठ के लगभग क्लब के सदस्य और प्रदेशभर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष बर्फबारी होने से सोलंगनाला में स्कीइंग हो पाई है और यह अब राज्य बाहर निकलकर राष्ट्रीय स्तर की हो गई है। इस प्रतियोगिता में दिल्ली और मुंबई से भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें 50 साल से अधिक आयु वर्ग के पुरूष खिलाड़ियों के जायंट सलालम प्रतियोगिता भी होगी और क्रॉस कंट्री में पुरुष और महिलाएं 5 किलोमीटर दूरी की रेस में भाग लेंगे।

बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम के तौर पर नकद राशि प्रदान की जाएगी। इस मौके पर लाहौल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार, एसडीएम मनाली डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी मनाली संजय कुमार स्थानीय पंचयात के प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841