HNN/ शिमला
जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई सड़क हादसे पेश आ रहे है। ताजा मामला राजधानी शिमला के संजौली का है, यहाँ दो गाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हुए है, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला के संजौली में आमने-सामने से आ रही दो गाड़ियों में जोरदार भिड़त हो गई। बता दें दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थी। जिस वजह से वह अपना निंयत्रण खो कर आपस में टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोगों को मामूली चोटे आई है, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहन चालकों के बयान दर्ज किए। वही, पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कर कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





