HNN/ सराहां
जिला सिरमौर के पच्छाद इलाके में वीरवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया, जहां दो कारों की आपस में जोरदार भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। घायलों का सिविल अस्पताल सराहां में उपचार चल रहा है। उधर, पच्छाद पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाइवे-907A पर भजाना चरानी के समीप कार नंबर HP17F-2052 व HP06A-3550 आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें टकराने के बाद विपरीत दिशा में घूम गईं। गनीमत ये रही कि कार में सवार लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आईं। हादसे में दोनों कारों को भारी नुकसान हुआ है।
पुलिस के अनुसार इन कारों में प्रशांत पुत्र संदीप निवासी टोकियों, जावेद पुत्र यामीन निवासी सैनवाला और मोहर लाल शर्मा पुत्र रामचंद निवासी ग्राम व डाकघर झाकड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला सवार थे। इनमें प्रशांत व मोहर लाल को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल सराहां ले जाया गया। उधर, डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी ने हादसे की पुष्टि की है।