HNN/कुल्लु।
पर्यटन नगरी मनाली के एक निजी होटल में देह व्यापार करवाने के आरोप में गिरफ्तार युवक और महिला को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि देह व्यापार के अवैध कारोबार में और लोग तो शामिल नहीं हैं।
पुलिस ने मंगलवार रात एक होटल में दबिश देकर देह व्यापार में धकेली एक युवती को रेस्क्यू किया था जबकि होटल में देह व्यापार का कारोबार चलाने पर पुलिस ने होटल के रिसेस्पनिस्ट और पंजाब के कपूरथला की एक महिला को गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
21 वर्षीय युवक अविनाश, गांव गोआंटी, डाकघर गाड़, तहसील आनी, जिला कुल्लू और 25 वर्षीय पंजाब की महिला अदालत में पेश किया गया। दोनों को पुलिस रिमांड में रखने के आदेश हुए हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





