लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

देश पर तानाशाही सरकार कर रही है काम- विपुल शर्मा

SAPNA THAKUR | 6 अक्तूबर 2021 at 2:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

लखीमपुर घटना को लेकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को प्रेषित किया ज्ञापन

HNN/ नाहन

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में हुई किसानों की हत्या को लेकर एनएसयूआई जिला सिरमौर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त जिला सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश पर तानाशाह सरकार राज कर रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं द्वारा जिस तरीके से किसानों को रौंदा गया है वो दिल को झकझोर करने वाली घटना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

किसान पिछले एक वर्ष से अपने घरवार छोड़कर सड़को पर अपनी मांगों के लिए लड़ाई लड़ रहे है वहीं सरकार व उनके नेता किसानों की मांगें मानने की बजाय सरेआम उनकी हत्याएं करने पर आ गए है जो इस देश के लिए शर्मनाक घटना है। इस देश पर सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। जिस तरीके से कोंग्रेस के नेताओ प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कोंग्रेस सांसद दीपक हुड्डा को पीड़ित किसानों से मिलने से रोका गया तथा उन्हें नजरबंद कर दिया गया है यह सरेआम लोकतंत्र की हत्या है।

एनएसयूआई ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि किसानो के इस हत्याकांड में जितने भी नेता शामिल है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए व विपक्ष के जिन नेताओं को किसानों से मिलने से रोका जा रहा है तथा उन्हें बन्दी बना कर रखा गया है उन्हें शीघ्र रिहा किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो एनएसयूआई आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता अतुल चौहान, शुभम शर्मा, राहुल शर्मा, विनोद ठाकुर, अंकित, हंसराज, वरुण आदि मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]