लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों में शामिल होगा टांडा मेडिकल कॉलेज: बाली

Published ByNEHA Date Oct 19, 2024

HNN/धर्मशाला 

 पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में आवश्यक सुधार कर रही है। चिकित्सक-रोगी और नर्स-रोगी अनुपात में सुधार के लिए वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है।

शनिवार को टांडा मेडिकल कालेज में ईएनटी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा एक वर्ष के भीतर आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की राज्य के अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार की भी योजना है।

 उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज को स्थापित करवाने में विकास पुरूष जीएस बाली का अहम योगदान रहा है जिसके चलते ही आज कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतरीन उपचार की सुविधाएं मिल रही हैं। इससे पहले मेडिकल कालेज टांडा के कार्यकारी प्रधानाचार्य डा सुमन गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कालेज चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

विभागाध्यक्ष मुनीष सरोज ने दो दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रशिक्षु डॉक्टरों को फेस फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी के बारे में प्रतिष्ठित डॉक्टर द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841