HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक देवर द्वारा अपनी भाभी पर दराट से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हुई है।
पीड़िता महिला की पहचान सुमन बाला (40) पत्नी हजारा सिंह, निवासी चनौर, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। महिला के परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसका देवर उससे व उसके पति से लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। शाम को भी वह उनसे झगड़ा करने लगा और अचानक से दराट से उस पर वार कर दिए। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हुई।
घटना के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए परिजन उसे पठानकोट के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





