ऐल्जन हेल्थकेयर के महाप्रबंधक रोहित शर्मा ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
HNN/ नाहन
देवनी पंचायत में शनिवार को अतुल मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ ऐल्जन हेल्थकेयर के महाप्रबंधक एवं समाजसेवी रोहित शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में सिरमौर के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट को ऐल्जन हेल्थकेयर की ओर से खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायोजित किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

खादरी क्रिकेट क्लब की ओर से देवनी के लालपिपल मैदान में चल रही इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को कांग्रेसी नेता जयदीप शर्मा करेंगे। विजेता टीम को मुख्यातिथि की ओर से 21,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ साथ उपविजेता टीम और खिलाड़ियों के लिए आकर्षक इनाम रखे गए हैं।

प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर महाप्रबंधक रोहित शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों को बढ़ावा देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। खेलों से भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। साथ ही सामुदायिक एकता और सामाजिक सेवा की भावना को भी मजबूती मिलती है। इस मौके पर दर्जनों टीमों के खिलाड़ी और मौजिज लोग मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





