लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

देवदार से लदी पिकअप पकड़ी, वन विभाग की टीम पर वाहन चढ़ाने की भी कोशिश

SAPNA THAKUR | 6 अक्तूबर 2021 at 10:05 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ राजगढ़

राजगढ़ वन मंडल की टीम ने वन काटुओं पर शिकंजा कसते हुए पिकअप से हज़ारों रूपए की देवदार की लकड़ी बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति पकड़ा गया है जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वहीँ, पुलिस थाना राजगढ़ में इसको लेकर मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

वन विभाग की टीम ने सोमवार देर रात 2.15 बजे दीदग के समीप नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसी बीच लिंक रोड़ शिरगली से दीदग की ओर आ रही एक पिकअप एचपी16-4736 को जांच के लिए रुकवाया गया तो चालक ने वाहन को टीम पर चढ़ाने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए। इस दौरान टीम के सदस्य भी बाल-बाल बच गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वही शक के आधार पर टीम ने गाड़ी का पीछा किया और पिकअप को पकड़ लिया। इस दौरान पिकअप मालिक एवं चालक अमन निवासी शिरगली डाकघर दाहन तहसील राजगढ व अमर सिंह निवासी रुग डाकघर दाहन तहसील राजगढ़ फरार हो गए। इसके अलावा रूप सिंह निवासी बटीयूडी पोस्ट आफिस नौहराघार टीम के हत्थे चढ़ गया।

वहीँ, पिकअप की जब टीम द्वारा जांच की गई तो उसमें अवैध तरीके से आरक्षित वन जुब्बल से काटी गई देवदार की लकड़ी पाई गई जिसकी बाजार में 95,565 रुपये कीमत है। उधर, पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ओमपति जमवाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि राजगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें