HNN/मंडी
जिला मंडी में करसोग के तहत आने वाले खरोड़ी नामक स्थान पर एचआरटीसी की बस के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस खरोड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि बस दो पेड़ों के बीच जाकर फंस गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया नहीं तो बहुत अधिक नुक्सान हो सकता था। बता दें यह बस मैंढी से करसोग आ रही थी।
बस में लगभग 45 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल लाने का कार्य शुरू हुआ। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में ड्राईवर और कंडक्टर को गहरी चोटें आई हैं और कुछ सवारियां भी घायल हुई हैं।
डीएसपी करसोग गीताजंलि ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और उसके बाद हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। दुर्घटना में कुछ लोगों को चोटें आई हैं और अधिकतर लोग सुरक्षित हैं ।