लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दुर्घटना: खाई में गिरी एचआरटीसी की बस, 45 लोग थे सवार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/मंडी

जिला मंडी में करसोग के तहत आने वाले खरोड़ी नामक स्थान पर एचआरटीसी की बस के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस खरोड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि बस दो पेड़ों के बीच जाकर फंस गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया नहीं तो बहुत अधिक नुक्सान हो सकता था। बता दें यह बस मैंढी से करसोग आ रही थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बस में लगभग 45 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल लाने का कार्य शुरू हुआ। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में ड्राईवर और कंडक्टर को गहरी चोटें आई हैं और कुछ सवारियां भी घायल हुई हैं।

डीएसपी करसोग गीताजंलि ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और उसके बाद हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। दुर्घटना में कुछ लोगों को चोटें आई हैं और अधिकतर लोग सुरक्षित हैं ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]