लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दुर्गा अष्टमी पर कैंथघाट में सजेगा मेला, खेलकूद होंगे मुख्य आकर्षण

Shailesh Saini | 3 अप्रैल 2025 at 8:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

समापन पर विधायक अजय सोलंकी होंगे मुख्य अतिथि, विजेताओं को करेंगे सम्मानित

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

जिला सिरमौर के सैनधार इलाके की नेहर सवार पंचायत के कैंथघाट में दुर्गा अष्टमी पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। 4 और 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले मेले में खेलकूद प्रतियोगिताएं मेले का मुख्य आकर्षण होंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान कबड्डी और वॉलीबॉल स्पर्धाओं के साथ साथ महिलाओं की खेलकूद भी मेले की शोभा बढ़ाएंगी। मेले का समापन नाहन के विधायक अजय सोलंकी करेंगे।

मेला कमेटी के प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर सैनधार क्षेत्र का पारंपरिक मेला कैंथघाट में बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मेले में वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जो मेले का मुख्य आकर्षण होगा।

महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता भी कराई जा रही है, जिसमें रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर और मटका तोड़ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। विजेता टीम को 1100 रुपए और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 501 रुपए भेंट किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं ग्रामीण स्तर और पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, जिसमें प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपए और द्वितीय पुरस्कार 7,000 रुपए होगा। मेले में कुश्ती का भी आयोजन होगा। इसके साथ साथ लोक संपर्क विभाग के कलाकार सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे।

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से मेले में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मेले में पहुंचकर मां मनसा देवी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]