मंडी
करनाल बाईपास के समीप बाइक और जीप सवार शरारती तत्वों ने बस को रोककर किया हमला, चालक घायल
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) मंडी डिपो की मंडी से दिल्ली जा रही एक बस पर शुक्रवार को दिल्ली बॉर्डर के पास कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया। घटना दोपहर बाद करनाल बाईपास के निकट हुई, जब बाइक सवार कुछ युवकों ने बस को ओवरटेक कर रुकवाया और बिना किसी स्पष्ट कारण के बस चालक व परिचालक से गाली-गलौच शुरू कर दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बाइक और जीप सवारों ने लोहे की रॉड से किया हमला
बस चालक और परिचालक ने जब स्थिति को समझाने की कोशिश की तो हमलावर और आक्रामक हो गए। थोड़ी देर बाद एक जीप ने बस को ओवरटेक कर आगे रोक लिया और उसमें सवार युवकों ने लोहे की रॉड से बस के आगे और साइड के शीशों पर हमला कर दिया। हमले से बस के शीशे टूट गए और अफरा-तफरी मच गई।
चालक घायल, यात्रियों को अन्य बसों से भेजा गया गंतव्य
हमले में टूटे कांच का एक टुकड़ा बस चालक मधुर मोहन की आंख में जा लगा, जिससे वह घायल हो गया। चालक बिलासपुर का रहने वाला है और मंडी से सुबह 5:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। बस दिल्ली बस स्टैंड दोपहर 3:45 बजे पहुंचने वाली थी, लेकिन हमले के चलते बीच रास्ते में रुक गई। यात्रियों को सुरक्षित निकालकर अन्य बसों में बैठाकर गंतव्य की ओर भेजा गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





