कड़े प्रशिक्षण और अनुशासित प्रदर्शन के बाद संगड़ाह कॉलेज की एनसीसी कैडेट अंकिता शर्मा का राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है। 26 जनवरी को वह दिल्ली में राष्ट्रपति को सलामी देंगी।
सिरमौर/संगड़ाह
एनसीसी यूनिट और क्षेत्र में खुशी का माहौल
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सिरमौर जिले के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की एनसीसी कैडेट अंकिता शर्मा का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। 26 जनवरी को राजधानी में आयोजित परेड में वह राष्ट्रपति को सलामी देकर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस उपलब्धि से कॉलेज की एनसीसी यूनिट और पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
गांव गजवा की छात्रा, बीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
अंकिता शर्मा मूल रूप से संगड़ाह क्षेत्र के गांव गजवा की निवासी हैं और वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। वह एनसीसी की सक्रिय और अनुशासित कैडेट रही हैं। उनके पिता आत्मा राम शर्मा पेशे से वेल्डर हैं। बेटी के चयन से परिवार और गांव में गर्व और खुशी देखी जा रही है।
कठोर प्रशिक्षण और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम
अंकिता का चयन सैकड़ों एनसीसी कैडेटों में से उनके अनुशासन, निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन और कठोर प्रशिक्षण के आधार पर हुआ है। अंतिम चयन से पूर्व उन्होंने 50 दिनों से अधिक समय तक कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों में लिया प्रशिक्षण
उन्होंने प्रथम प्री-रिपब्लिक डे कैंप बनिखेत में 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक तथा द्वितीय शिविर चितकारा कॉलेज में 17 से 26 अक्टूबर 2025 तक प्रशिक्षण लिया। इसके बाद रोपड़ में आयोजित अंतर-समूह प्रतियोगिताओं के तीन चरणों में भाग लिया, जो 12 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक चले।
कॉलेज प्रबंधन और एनसीसी प्रभारी ने जताया गर्व
महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रोफेसर कविता चौहान ने बताया कि सार्जेंट अंकिता शर्मा का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने इसका श्रेय प्राचार्य डॉ. मीनू भास्कर के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन को दिया। प्राचार्य डॉ. मीनू भास्कर ने अंकिता को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






