लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दस्तावेज और निर्धारित राशि जमा नहीं करवाने पर नहीं मिलेगा आवास: गर्ग  

Shailesh Saini | 2 सितंबर 2024 at 7:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

09 सितंबर तक आवेदकों को औपचारिकताएं पूर्ण करने के दिए निर्देश  

HNN News धर्मशाला

नगर निगम धर्मशाला की संयुक्त आयुक्त डा अंजली गर्ग ने कहा कि आईएचएसडीपी योजना के तहत आवास के लिए जिन लाभार्थियों ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए हैं उनको 09 सितंबर तक का समय दस्तावेज तथा स्कीम के तहत निर्धारित राशि जमा करवाने का समय दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि को दस्तावेज इत्यादि उपलब्ध नहीं करवाने पर आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे तथा अन्य पात्र लोगों को आवास उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डा अंजली गर्ग ने कहा कि योजना के तहत 199 लाभार्थियों का चयन आवास आवंटन के लिए किया गया था उनमें से 72 लाभार्थियों को आवास मिल चुके हैं।

नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डा अंजली ने कहा कि आईएचएसडीपी योजना गरीब तथा निर्धन श्रमिकों के लिए बनाई गई थी जिसके तहत आवासीय कालोनी का निर्माण किया गया है ताकि श्रमिकों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]