HNN/ लाहौल-स्पीति
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के मेह नाला में पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतकों की पहचान थिनले पुत्र छोटू राम निवासी खंगसर लाहौल-स्पीति और नवांग टशी पुत्र तोबदन निवासी खंगसर लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को दोनों लोग गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही गाड़ी मेह नाला में पहुँची तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे का पता चलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गहरी खाई में उतर कर दोनों के शवों को कब्जे में लिया गया।
उधर, पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग पहुंचाया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group