लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दर्दनाक हादसा: शिलाई में गहरी खाई में गिरी बोलेरो गाड़ी, 2 की गई जान, 17 जख्मी

Ankita | 9 जनवरी 2024 at 12:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बता दें वहां एक बोलोरो कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा 17 लोग जख्मी हुए है।

सभी घायलों को शिलाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद सिविल अस्पताल पांवटा साहिब रेफर किया गया है। मृतकों में 19 वर्षीय करीना पुत्री फकीर चन्द निवासी गांव हंडाड़ी और 62 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गांव बश्वा के रूप में हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं इस हादसे में दलीप पुत्र पुनिया राम निवासी गांव बशवा (35), काजल पुत्री सुधीर कुमार निवासी गांव क्वानू बउम्र (17), चालक अर्जुन पुत्र चमेल सिंह निवासी गांव बोबरी उमर (25 साल), रीतिका पुत्री बहादुर सिंह निवासी गांव बश्वा (17 वर्ष), रौनक पुत्र बंसी राम गांव बश्वा (18), युवराज पुत्र सन्तराम गांव बश्वा (18), नरायणी देवी पत्नी बंसी गांव बश्वा (48), उत्तम पुत्र प्रताप सिंह गांव बश्वा (25), प्रतिभा पुत्री श्री मनसा राम गांव बश्वा (24), विजय ऊर्फ बीजा राम पुत्र कालू राम गांव बश्वा (35), निर्मला पुत्री श्री सुन्दर सिंह गांव बश्वा (20), विक्रम पुत्र शुप्पा राम गांव बश्वा (34), अभिषेक पुत्र जोगी राम गांव बश्वा (17), सुन्दर सिंह पुत्र शोभा राम गांव बश्वा (40), अभिषेक पुत्र स्वरूप गांव बश्वा (18), विनोद पुत्र विजय गांव बश्वा (45) और नेहा पुत्री बंसी राम गांव बश्वा (17) घायल हुए है।

जानकारी के मुताबिक, 19 लोग बोलोरो कैंपर एचपी 85 -1377 में सवार होकर वशवा से शिलाई जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में बोलोरो कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में 17 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जाँच शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें