HNN/ सोलन
प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे है। मामला जिला सोलन के नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर जगातखाना के सरसा पुल के नजदीक का है, यहां एक ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की जान चली गई है। मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन पुत्र तालिब निवासी गांव गुगावाला जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, सद्दाम हुसैन दूध डालने के बाद वापस जगातखाना की ओर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह सरसा पुल के नजदीक पहुंचा तो ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह से घायल हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, डीएसपी फिरोज खान ने पुष्टि की है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के चलते केस दर्ज किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





