HNN/ शिमला
हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर वीरवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में 1 अन्य घायल है जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान संजय (50 वर्ष) पुत्र शंकर निवासी ग्राम बानपुर तहसील त्यूणी देहरादून, बबली देवी (45 वर्ष) पत्नी संजय, निखिल (14 वर्ष) पुत्र संजय, जगदीश (29 वर्ष) पुत्र दुलाराम सभी निवासी बानपुर-त्यूणी और अमित (28 वर्ष) पुत्र किशोरी नाथ निवासी नंदला चिडगांव हिमाचल के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसा हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित त्यूणी क्षेत्र में पेश आया है। यहां ऑल्टो कार में सवार होकर परिवार के सदस्य देवघार खत बानपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान गाडी अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि किशोरी आंचल पुत्री संजय निवासी बानपुर घायल हुई जिसे रोहडू अस्पताल रेफर किया गया है। वही, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group