HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में राणा बाग के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक कार सड़क से लुढ़क कर करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।
मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र बेली राम निवासी जैबाग के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक राकेश कार में सवार होकर जैबाग से आनी की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह राणा बाग के समीप पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।
हादसे में व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ। जब स्थानीय लोगों ने उसे इस हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत इस बाबत 108 एंबुलेंस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायल को आनी अस्पताल ले जा रही थी, परंतु घावों का ताव न सहते हुए राकेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





