HNN/ संगडाह
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह में आज मंगलवार सुबह सामने आया है, यहां एक मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसमें दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल है। मृतकों की पहचान कमल राज(40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) व रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग मारुति 800 कार (HP 16 A 1721) में सवार होकर राजगढ़ की तरफ जा रहे थे। इस दौरान लानाचेता- राजगढ़ मार्ग पर पबौर के समीप सुबह करीब 5:00 बजे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मृतकों में एक दंपति भी शामिल है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की पुष्टि संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group