HNN/ संगड़ाह
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं। मामला जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत शिवपुर-भवाई मार्ग का पेश आया है, यहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिस कारण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (26) पुत्र रणदीप गांव दनंथल ग्राम पंचायत अंधेरी, पंकज कुमार (17) पुत्र यशवंत सिंह गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई, नेत्रसिह (55) पुत्र हसनदेव गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल भिजवाया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकरी के मुताबिक, 3 लोग अप्लाइड फॉर अल्टो कार में सवार होकर शिवपुर से भवाई की ओर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही कार भवाई के नजदीक खाडी नामक स्थान पर पहुंची तो अचानक ही चालक कार से संतुलन खो बैठा। जिस कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए।
मामले की पुष्टि डीएसपी मुकेश कुमार ने की है। उधर, प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group