लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ददाहू के स्कूल में शिक्षकों की कमी, बच्चों का भविष्य खतरे में/स्कूल प्रबंधन

Published ByPARUL Date Aug 27, 2024

कांग्रेसी नेताओं ने कहा यदि मांग नहीं हुई पूरी तो दे देंगे पद से इस्तीफा

HNN/श्री रेणुका जी ।

सिरमौर जिले के ददाहू में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नहर सवार शिक्षा खंड में शिक्षकों की कमी से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। स्कूल में प्रधानाचार्य सहित सभी प्रवक्ता पद खाली होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

स्कूल प्रबंधक समिति की बैठक में इस समस्या पर चर्चा हुई और सरकार से हाथ जोड़कर विनती की गई कि स्कूल के लिए शिक्षकों के पद भरे जाएं। स्कूल के विद्यार्थियों की संख्या 98 है, जिनमें कक्षा 6 से 10 तक 78 और +1 और +2 में 20 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और मुख्य संगठक श्री रेणुका जी कोंग्रेस सेवादल ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा इसी प्रकार विद्यार्थियों की उपेक्षा की गई तो वे अपने पद से इस्तीफा देने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841