औपचारिक प्रक्रिया का उल्लंघन, डीडीओ पॉवर्स के दुरुपयोग का आरोप
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
उच्च शिक्षा कार्यालय सिरमौर ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल त्रिलोकपुर की महिला शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका (डीपीई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीपीई पर बिना किसी विधिवत प्रक्रिया के स्वयं को कार्यवाहक प्रिंसिपल घोषित करने का आरोप है, जिसे निदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है।
कार्यालय ने इस संबंध में विभाग द्वारा जारी औचित्य और अंतिम वरिष्ठता सूची के साथ कोई ठोस प्रस्ताव भी प्रस्तुत न करने पर नाराजगी जताई है।कार्यालय द्वारा जारी पत्र में डीपीई पर डीडीओ (आहरण एवं वितरण अधिकारी) शक्तियों का अतिक्रमण करते हुए कई मामलों में मनमानी करने का भी आरोप लगाया गया है।
इससे विद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक वातावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की बात कही गई है। दरअसल, इस मामले में शिक्षा विभाग को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।
उप निदेशक कार्यालय की ओर से जारी चेतावनी पत्र में डीपीई को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में यदि वह इस प्रकार की किसी भी अनियमितता में संलिप्त पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पत्र में उन्हें निदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा स्थापित नियमों का पालन करने और डीडीओ अथवा अपने नियंत्रण अधिकारी के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का भी आदेश दिया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार, त्रिलोकपुर स्कूल की राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता कमलेश रानी को डीडीओ की शक्तियां सौंपी गई हैं।
उधर, उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. हिमेंद्र बाली ने इस पत्र को जारी करने की पुष्टि की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक विभाग की ओर से वरिष्ठता सूची जारी नहीं हो जाती, तब तक संबंधित डीपीई को डीडीओ शक्तियों का उपयोग करने की कोई अनुमति नहीं दी जा सकती है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





