HNN/ कालाअंब
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने इंसानी अवशेष देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज करते हुए मौके से मिले अवशेषों को कब्जे में लिया। यह अवशेष किसके है अभी तक इस बात का खुलासा स्पष्ट रूप से नहीं हो पाया है। लिहाजा पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर मंदिर की पार्किंग के नजदीक डिस्पेंसरी के पीछे जंगल में स्थानीय लोगों ने इंसानी खोपड़ी, छाती व कुछ अन्य हिस्सों की हड्डियां वहां पड़ी हुई देखी। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। इस दौरान पता चला कि ये अवशेष 15 अक्तूबर 2021 को त्रिलोकपुर से लापता हुए 50 वर्षीय प्रदीप कुमार के हो सकते हैं।
क्योंकि मौके से कपड़े भी बरामद हुए जिसकी शिनाख्त प्रदीप कुमार की पत्नी ने की। इतना ही नहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति ने यहां आत्महत्या की होगी क्योंकि कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर लटकी हुई रस्सी भी बरामद की गई है। उधर, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि मृतक के बेटे व भाई के डीएनए सैंपल लिए जायेंगे। जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि यह अवशेष प्रदीप कुमार के है या नहीं। फिलहाल मौके से मिले अवशेषों को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है।