लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तून गांव में आग की भेंट चढ़ा ढाई मंजिला मकान, लाखों का हुआ नुकसान

Published ByPARUL Date Jan 31, 2024

HNN/कुल्लू

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत बाहु में एक अग्निकांड पेश आया है। यहां तून गांव में एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड में पीड़ित सुरेंद्र कुमार को लाखों का नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र कुमार के ढाई मंजिला में देर रात अचानक ही चिंगारी सुलग गई। आग की लपटें जैसे ही मकान से उठी तो पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना गया। हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और साथ लगते घरों को आग लगने से बचा लिया।

गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस कंपकंपाती ठंड में पूरा परिवार बेघर हो गया है। अग्निकांड में पीड़ित परिवार की लाखों की संपत्ति राख होने का अनुमान लगाया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841