लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तीर्थन घाटी में आपदा के 16 महीने बाद भी सुधार का इंतजार

NEHA |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
6 नवंबर, 2024 at 11:15 am

कुल्लू की तीर्थन घाटी में सड़कें और पुल अभी भी खस्ताहाल

Himachalnow/कुल्लू

कुल्लू जिले की तीर्थन घाटी में 16 महीने पहले आई आपदा के बाद अभी तक हालात नहीं सुधर सके हैं। आपदा में घाटी के संपर्क मार्ग, पुल, पैदल रास्ते और कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे। दूरदराज के गांवों को जोड़ने वाली अधिकतर सड़कों की स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है। बंजार-बठाहड़ सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त है, जिससे रोजाना वाहनों के गुजरते वक्त दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

क्षेत्र की कई सड़कें अभी भी खस्ताहालत में हैं, जिनमें नगलाडी से शरची, गुशैणी से पेखड़ी, बरनागी से मशयार सहित अन्य कई सड़कें शामिल हैं। आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए गहीधार पैदल पुल, मुगला पुल, जावल पुल, रांधीभागी पुल और चूलीछो पैदल पुल का पुनर्निर्माण कार्य भी अभी तक शुरू नहीं हो सका है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बने अधिकतर पैदल रास्ते भी खस्ताहाल हैं, जिससे स्थानीय लोगों और स्कूली विद्यार्थियों को रोजाना दिक्कतें पेश आ रही हैं।

ग्राम पंचायत कंडीधार के उप प्रधान मोहिंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बाड़ीरोपा के बाद सड़क आधी टूट चुकी है। पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से यहां कभी भी हादसा हो सकता है। एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। जल्द ही इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए जाएंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841