HNN / कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आगजनी की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है। ज्यादातर सर्दियों के मौसम में आगजनी की घटनाएं ज्यादा देखी जाती है। मामला जिला कुल्लू के नग्गर का है जहां देर शाम काष्ठकुणी शैलपुत्री से बने तीन मंजिले मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से आठ कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया है।
इस अग्निकांड में मकान के मालिकों को तकरीबन पांच लाख का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार रोशन लाल, योगराज व इकबाल का यह मकान है, जिसमें 8 कमरे थे। उन्होंने बताया कि अचानक ही घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर में आग फैल गई। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और तकरीबन एक करोड़ की संपत्ति को बचाया। घर में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस की टीम जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group