HNN/ ऊना
जिला ऊना में पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत नगर पंचायत गगरेट- होशियारपुर सड़क मार्ग पर पुराने बस अड्डे के पास तीन दुकानें जलकर रख हो गई। वहीं आग लगने की खबर मिलते ही दुकान के मालिक को दिल का दौरा पड़ गया, जिस कारण उसकी मौत गई है।
मृतक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है। मृतक के बेटे राहुल शर्मा और उसके भतीजे मनोज कुमार ने एक लिखित शिकायत पुलिस थाना में गगरेट नगर पंचायत के पार्षद में वीरेंद्र शर्मा के खिलाफ दी है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, मनोज को किसी ने सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद मनोज ने अपने ताया मुकेश को आग लगने की सूचना दी। जैसे ही उन्हें ये सूचना दी गई, उसी समय उन्हें दिल का दौरा आ गया। जिसके बाद तुरंत उन्हें गगरेट के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्स्कों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार के अनुसार वीरेंद्र और मुकेश के बीच में जमीनी विवाद है। पहले भी दुकानों को अपने कब्जे में लेने के लिए शगुन के लिफाफों में गुमनाम पत्र लिखता रहा है, जिसमें वो दुकानें खाली करने की धमकी देता था। खबर की पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





