HNN/ मंडी
प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के मुख्य बाजार में देर शाम बिजली के खम्भे से सटी तारों में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। आग लगते ही ग्राहकों तथा दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। शार्ट सर्किट इतना भयंकर था कि तक़रीबन दो मिनट तक जमीन पर चिंगारियां गिरती रही। उसके बाद बिजली बंद होने से आग खुद ही बुझ गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम तकरीबन 7 बजे के करीब खम्भे में जोर का धमाका होने के बाद आग लग गई और चिंगारियां जमीन पर गिरने लगी। इस घटना से बाजार में उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जहां ग्राहक अपनी जान बचाकर भागे वही दुकानदार अपनी दुकानों के सामान को आग से बचाते नज़र आये।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। बता दें कि भोजपुर बाजार पूरी तरह से तारों के जंजाल से घिरा हुआ है जिससे लोगों को हर समय जान का खतरा बना रहता है। वही मामले को लेकर संयुक्त व्यापार संगठन के प्रधान सुरेश कौशल विद्युत विभाग से भोजपुर बाजार को तारों के जंजाल से मुक्त करने का आग्रह किया है।