चार श्रद्धालु रविवार सुबह उस समय घायल हो गए जब अमृतसर से माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन के लिए जा रही थार गाड़ी तलवाड़ा बाईपास पर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ जब चालक ने एक अन्य वाहन को बचाने की कोशिश की, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
स्थानीय लोगों ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान
हादसे की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी भेजा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चार श्रद्धालु घायल, सभी अमृतसर निवासी
घायलों की पहचान मोहित (19), ऋतिक (21), सुमित (18) और कमल दास बरसाना (36) के रूप में हुई है। सभी अमृतसर के रहने वाले हैं। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
श्रद्धालुओं ने जताया माता का आभार
घायल कमल दास बरसाना ने कहा कि यह माता श्री चिंतपूर्णी की कृपा है कि सभी की जान बच गई। उन्होंने बताया कि वाहन को गंभीर नुकसान हुआ है, जिसे क्रेन की मदद से तलवाड़ा लाया गया।
पुलिस ने संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी थाना से एएसआई राजेश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य किया और वाहन को क्रेन से खाई से बाहर निकाला।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





