Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
तलमेहडा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित, 150 मरीजों की हुई जांच
उप तहसील जोल और ग्राम पंचायत खरयालता के अंतर्गत तलमेहडा में रविवार को सिटी आइज़ अस्पताल बंगाणा द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत खरयालता के उप-प्रधान अशोक शर्मा ने किया। शिविर में 150 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई, जिसमें सफेद और काले मोतिया की पहचान और उपचार के लिए उचित सलाह दी गई। मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिविर का संचालन सिटी आइज़ अस्पताल बंगाणा के डॉ. मुकेश मधुरिया और उनकी टीम ने किया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत सहायक साबित हुआ। खासतौर पर वृद्ध मरीजों को इससे काफी राहत मिली।
शिविर के आयोजन में उप-प्रधान अशोक शर्मा और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अशोक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की सेवाएं समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए बेहद लाभकारी होती हैं और भविष्य में भी ऐसी पहल को जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





